ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बोले- अदाणी को जेल में होना चाहिए, सरकार उन्हें बचा रही

राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले भी अदाणी की गिरफ्तारी की मांग की थी
मीडियाकर्मियों से बात करते राहुल गांधी। वीडियो ग्रैब
Advertisement

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा)

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग बुधवार को फिर उठाई और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें बचा रही है। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि अमेरिका में अदाणी को हजारों करोड़ रुपये की अनियमितता के मामले में अभ्यारोपित किया गया है, ऐसे में उन्हें जेल में होना चाहिए।

Advertisement

इससे पहले, अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि अरबपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

कंपनी का यह भी कहना है कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जाना शामिल है। इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘क्या आपको (मीडियाकर्मियों को) लगता है कि अदाणी अपने खिलाफ लगे आरोपों को स्वीकार करेंगे? आप किस दुनिया में रह रहे हैं? निश्चित तौर पर वह इनकार करेंगे। जैसा कि हमने पहले कहा है, उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए।''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘छोटे-छोटे मामले में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जाता है। इन सज्जन को अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये (की अनियमितता) के लिए अभ्योरोपित किया गया है। इनको जेल में होना चाहिए।'' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अदाणी को बचा रही है। राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले भी अदाणी की गिरफ्तारी की मांग की थी।

Advertisement
Tags :
Adani Bribery CaseAdani GroupGautam AdaniHindi NewsLok Sabha sessionLok Sabha Winter SessionRahul Gandhiअदाणी रिश्वत मामलाअदाणी समूहगौतम अदाणीराहुल गांधीलोकसभा शीतकालीन सत्रलोकसभा सत्रहिंदी समाचार