मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘जेनरेशन जेड' के एक समूह के साथ राहुल गांधी ने की बातचीत, बोले- यह पीढ़ी ‘सत्य' और ‘अहिंसा' में करती है विश्वास

नीतीश सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था नष्ट कर बिहार को बर्बाद किया : राहुल
Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को नष्ट कर राज्य को बर्बाद कर दिया है। राहुल गांधी ने सोमवार को ‘जेनरेशन जेड' के एक समूह के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो ‘एक्स' पर जारी किया।उन्होंने कहा कि यह पीढ़ी ‘सत्य' और ‘अहिंसा' में विश्वास करती है। भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगी।

‘जेनरेशन जेड' उन लोगों को कहते हैं, जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘भारत की ‘जेनरेशन जेड' की ऊर्जा मुझे आशा देती है। यह पीढ़ी सत्य और अहिंसा में विश्वास करती है, करुणा और साहस रखती है। भारत को एक उज्ज्वल, अधिक न्यायपूर्ण भविष्य की ओर ले जाएगी। मैं उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं। राहुल गांधी ने युवाओं के साथ कई बिंदुओं पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि दलित, आदिवासी, अति पिछड़ा या मुसलमान कोई भी हो, सभी को समान अवसर मिलना चाहिए और सारी संपत्ति एक या दो हाथों में केंद्रित नहीं होनी चाहिए।

Advertisement

बिहार से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि 20 साल से वहां नीतीश कुमार की सरकार है और उन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया है। दूसरी बात, शिक्षा व्यवस्था, चाहे वह प्राथमिक हो या माध्यमिक, विश्वविद्यालय हो या कॉलेज, पूरी शिक्षा व्यवस्था खत्म हो चुकी है। एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं... विश्वविद्यालयों में आरएसएस के कुलपति बिठा दिए गए हैं।

राहुल गांधी ने दावा किया कि स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था भी बर्बाद हो गई है। यह वीडियो बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले आया है। बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान छह नवंबर को हुआ था। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

Advertisement
Tags :
Bihar electionsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGeneration ZHindi Newslatest newsNitish KumarRahul Gandhiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments