Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rahul Gandhi Gujarat visit : राहुल ने पर्यवेक्षकों को जिला इकाई अध्यक्षों के चयन पर दिया मार्गदर्शन, कहा-  जब तक नेता आम लोगों तक नहीं पहुंचेंगे... 

पर्यवेक्षकों को उन्हें सौंपे गए जिलों में कम से कम तीन दिन तक रहना होगा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
अहमदाबाद, 15 अप्रैल (भाषा)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) और (गुजरात) प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के पर्यवेक्षकों के साथ एक ‘‘प्रबोधन बैठक'' की। उन्होंने गुजरात में 41 जिला इकाइयों के अध्यक्षों के चयन पर मार्गदर्शन दिया।
पूर्व विधायक गयासुद्दीन शेख ने बैठक के बाद बताया कि उन्होंने (गांधी ने) नेताओं से लोगों के संघर्षों में भाग लेने और उनके मुद्दों को उठाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, क्योंकि लोग सरकार से तंग आ चुके हैं। यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में दो घंटे तक चली बैठक के दौरान गांधी ने कहा कि जब तक नेता आम लोगों तक नहीं पहुंचेंगे तबतक पार्टी को जनसमर्थन नहीं मिलेगा।
12 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने गुजरात के 33 जिलों और आठ प्रमुख शहरों में पार्टी समिति अध्यक्षों की नियुक्ति की देखरेख के लिए 42 एआईसीसी और 183 पीसीसी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि राहुल जी ने हमें जिला अध्यक्षों के चयन पर मार्गदर्शन दिया। पर्यवेक्षकों की 5 सदस्यीय टीम 23 अप्रैल से 8 मई तक सभी 41 जिला इकाइयों का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों को उन्हें सौंपे गए जिलों में कम से कम तीन दिन तक रहना होगा, प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करनी होंगी और स्थानीय लोगों से मिलना होगा।
ठाकोर ने कहा कि पर्यवेक्षकों का ध्यान किसी व्यक्ति या समूह पर नहीं होगा। उन्हें सामाजिक समीकरणों और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जैसे व्यापक कारकों को ध्यान में रखना होगा। लोकसभा सदस्य इमरान मसूद ने कहा कि राहुल जी ने हमें पार्टी को मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन दिया ताकि हमारा संगठन ‘बूथ (मतदान केंद्र)' स्तर तक मजबूत हो सके।
विचारधारा के लिए प्रचार की आवश्यकता होती है। हम इसे गुजरात से शुरू करेंगे और इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को गांधी अरावली जिले के मोडासा शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से जिला इकाई प्रमुखों के चयन की प्रायोगिक प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे।
Advertisement
×