Rahul Gandhi : 'मौतें छुपा ली गईं'... कुंभ को लेकर राहुल का सरकार पर हमला, कहा- गरीबों की गिनती नहीं करना BJP का मॉडल
नई दिल्ली 11 जून (भाषा)
Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों के आंकड़े छिपाए गए। गांधी ने दावा किया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का यही मॉडल है कि गरीबों की गिनती नहीं करनी है, ताकि जिम्मेदारी भी नहीं लेनी पड़ेगी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बीबीसी की एक खबर के हवाले से यह टिप्पणी की। इस खबर में दावा किया गया है कि भगदड़ में 82 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सरकार ने केवल 37 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
राहुल गांधी ने कहा कि बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि कुंभ मेले के दौरान भगदड़ में हुई मौत के आंकड़े छिपाए गए। जैसे कोविड में गरीबों की लाशें आंकड़ों से मिटा दी गई थी। जैसे हर बड़े रेल हादसे के बाद सच्चाई दबा दी जाती है। यही तो भाजपा का मॉडल है- गरीबों की गिनती नहीं, तो जिम्मेदारी भी नहीं!''