ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rahul Gandhi Controversy : राहुल को मिली फुर्सत की मोहलत, अब 1 जुलाई को होगी मानहानि केस की सुनवाई

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई टली, 1 जुलाई को होगी जिरह
राहुल गांधी। -फाइल फोटो
Advertisement

सुलतानपुर (उप्र), 2 जून (भाषा)

Rahul Gandhi Controversy : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सुलतानपुर की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में विचाराधीन मानहानि मामले की सुनवाई सोमवार को एक अधिवक्ता के निधन पर वकीलों के कार्य से अनुपस्थित रहने की वजह से टल गई।

Advertisement

राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने यहां बताया कि अधिवक्ता कमल श्रीवास्तव का निधन होने पर बार एसोसिएशन के शोक प्रस्ताव के कारण वकीलों ने आज न्यायिक कार्य नहीं किया। इसकी वजह से मानहानि मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख एक जुलाई नियत की है।

भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। मिश्रा का आरोप था कि वर्ष 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

इस मामले में पिछली सुनवाई 28 अप्रैल को हुई थी। वादी पक्ष ने कोतवाली देहात के पीताम्बरपुर कलां निवासी अनिल मिश्रा को गवाह के रूप में पेश किया था। गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने गवाह से जिरह शुरू की थी। जिरह आगामी एक जुलाई को भी जारी रहेगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsLok SabhaMP Rahul GandhiMP-MLA courtRahul Gandhi Controversyकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार