Rahul Gandhi Controversy राहुल गांधी को अमृतसर गुरुद्वारे में सम्मानित किए जाने पर विवाद
Rahul Gandhi Controversy कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमृतसर के गुरुद्वारा समाध बाबा बुढ़ा साहिब (रमदास) में ‘सरोपा’ भेंट किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह सम्मान उन्हें सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान...
Rahul Gandhi Controversy कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमृतसर के गुरुद्वारा समाध बाबा बुढ़ा साहिब (रमदास) में ‘सरोपा’ भेंट किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह सम्मान उन्हें सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान दिया गया।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच मंगलवार शाम तक पूरी होने की संभावना है।
गुरुद्वारे के पवित्र स्थल पर ग्रंथी द्वारा राहुल गांधी को ‘सरोपा’ अर्पित किया गया। हालांकि, एसजीपीसी कार्यकारिणी ने इस परंपरा को केवल सिख धार्मिक हस्तियों तक सीमित कर रखा है, क्योंकि यह गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष की जाती है।
धार्मिक परंपराओं में ‘सरोपा’ विशेष मेहमानों को भी दिया जाता रहा है। अतीत में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को स्वर्ण मंदिर में अलग कार्यक्रम आयोजित कर ‘सरोपा’ प्रदान किया गया है।
इस बीच, एसजीपीसी के सदस्य सुरिंदर सिंह भुलेवाल, मंजीत सिंह और मलकीत सिंह चंगल ने बयान जारी कर राहुल गांधी को ‘सरोपा’ देने की कड़ी निंदा की। उनका आरोप है कि ‘पर्दे के पीछे गांधी परिवार को क्षमा देने की कोशिश की जा रही है, जबकि उसी परिवार की नीतियों के कारण स्वर्ण मंदिर पर हमला, अकाल तख्त का ध्वंस और दिल्ली में सिख नरसंहार हुआ था।’

