Rahul Gandhi Birthday : राहुल के जन्मदिन पर 'रोजगार संकल्प', युवा कांग्रेस का नया अभियान
नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा)
Rahul Gandhi Birthday : कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 19 जून को दिल्ली में ‘रोजगार मेले' का आयोजन करेगी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बृहस्पतिवार को जन्मदिन है। वह 55 साल के हो जाएंगे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा का वादा था, हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे। नौकरी देना तो दूर की बात है, भाजपा सरकार के सरकारी आंकड़े भी कह रहे हैं कि पिछले 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अब है।''
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सरकार आज तक ऐसी कोई नीति नहीं बना पाई है, जिसके तहत वे युवाओं को रोजगार दे सकें।'' युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिन के मौके पर 19 जून को हमने तय किया है कि हम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘रोजगार मेला' आयोजित करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने इस आयोजन में 100 से ज्यादा कंपनियों को बुलाया है। उन्होंने बताया कि इस ‘रोजगार मेले' के लिए अब तक 10,000 ऑनलाइन और 10,000 ऑफलाइन पंजीकरण हो चुके हैं।