मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी का फिर EC पर निशाना, सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ

Rahul Gandhi vs EC: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित "वोट चोरी" को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि "चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों...
Advertisement

Rahul Gandhi vs EC: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित "वोट चोरी" को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि "चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।"

उन्होंने मतदाता सूची से नाम कथित तौर पर नाम हटाए जाने से संबंधित अपने संवाददाता सम्मेलन का एक संक्षिप्त वीडियो ‘एक्स' पर साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जिन लोगों के नाम का इस्तेमाल कर वोट हटाए गए उन्हें यह पता ही नहीं था और सुबह चार बजे भी नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए।

Advertisement

कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को 'एक्स' पर पोस्ट किया, "सुबह चार बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। ऐसे भी हुई वोट चोरी।" उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।

राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि उनकी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रयास हुए और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार "लोकतंत्र की हत्या करने वालों" तथा "वोट चोरों" की रक्षा कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को गलत और निराधार करार दिया।

Advertisement
Tags :
Congress vs Election CommissionElection CommissionHindi NewsOpposition vs Election CommissionRahul GandhiRahul Gandhi vs ECकांग्रेस बनाम चुनाव आयोगचुनाव आयोगराहुल गांधीराहुल गांधी बनाम ईसीविपक्ष बनाम चुनाव आयोगहिंदी समाचार
Show comments