बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल का एक साल पूरा, संविधान रक्षा का लिया संकल्प
नयी दिल्ली, 2 जुलाई (ट्रिन्यू)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) के तौर पर एक साल पूरा किया, इस मौके पर उन्होंने संविधान की रक्षा करने और लोगों की आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया। राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर एक साल पूरा होने पर मैं आपसे यादें, अनुभव और संविधान की रक्षा के लिए चल रही अपनी लड़ाई साझा कर रहा हूं।’ राहुल ने कहा, ‘मेरे संसदीय भाषण भारत की अर्थव्यवस्था के लिए मेरे दृष्टिकोण को रेखांकित करते हैं और 2024 के संसदीय चुनावों में भारत ब्लॉक की सफलता के लिए जिम्मेदार कारकों पर प्रकाश डालते हैं।’ इस बीच, एक एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।