सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राहुल-प्रियंका ने बताया क्रूर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश दशकों पुरानी मानवीय और विज्ञान-समर्थित नीति से एक कदम पीछे है। उन्होंने कहा कि ‘पूरी तरह से आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश क्रूर, अदूरदर्शी है और इसमें करुणा का अभाव है।’ वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड़ा ने भी कहा कि सभी आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में भेजने का कदम उनके साथ ‘बेहद अमानवीय’ व्यवहार होगा। प्रियंका गांधी ने कहा कि कुत्ते सबसे सुंदर और सौम्य प्राणी हैं तथा वे इस तरह ‘क्रूर बर्ताव’के हकदार नहीं हैं। उनकी यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों को ‘जल्द से जल्द’ सभी आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने का निर्देश देने के एक दिन बाद आई है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि आवारा कुत्तों के काटने से खासकर बच्चों में रेबीज होने का खतरा रहता है जो ‘बेहद गंभीर’ स्थिति है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जन सुरक्षा और पशु कल्याण साथ-साथ हों।’