मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल और लालू घुसपैठियों को मतदान का अधिकार दिलाना चाहते हैं : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके सहयोगी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर घुसपैठियों को मतदान का अधिकार दिलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार की प्रगति...
Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके सहयोगी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर घुसपैठियों को मतदान का अधिकार दिलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार की प्रगति और जंगल राज रोकने के लिए है। अररिया जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राजग की दो-तिहाई बहुमत से वापसी होने पर एक-एक घुसपैठिये को बिहार से बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हाल में यहां एक यात्रा निकाली। इसका उद्देश्य था निर्वाचन आयोग की विशेष गहन मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया का विरोध करना। आयोग मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटाना चाहता है। शाह का इशारा वोटर अधिकार यात्रा की ओर था, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी और प्रसाद के पुत्र और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी समझे जाने तेजस्वी यादव ने 25 जिलों में 1300 किलोमीटर की यात्रा की थी। गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं सीमांचल के सभी कार्यकर्ताओं से पूछता हूं, क्या हमें ऐसा होने देना चाहिए?' इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार ‘नहीं' के नारों से जवाब दिया। शाह ने आश्वासन दिया, ‘राजग यदि दो-तिहाई बहुमत यानी 160 से अधिक सीट के साथ जीत दर्ज करता है तो एक-एक घुसपैठिये को बिहार से बाहर निकाल दिया जाएगा।' 

Advertisement
Advertisement
Show comments