Raghuvanshi Murder Case : मामले में गिरफ्तार 3 लोगों को पुलिस हिरासत में भेजा, सबूत छिपाने के आरोप
शिलांग, 26 जून (भाषा)
Raghuvanshi Murder Case : मेघालय की एक अदालत ने इस पूर्वोत्तर राज्य में पिछले महीने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को आज 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। तीनों आरोपियों को सबूत छिपाने के आरोप में इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मध्य प्रदेश से यहां लाया गया।
कोर्ट में पेश किए जाने से पहले उन्हें मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि कोर्ट ने तीनों आरोपियों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन पर न्याय में बाधा डालने और इंदौर के उस फ्लैट में सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप हैं, जहां हत्या के बाद रघुवंशी की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा रुके थे।
मेघालय पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रविवार को प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया था, जिसने हत्या के आरोपियों में शामिल विशाल को फ्लैट किराये पर दिया था, जहां हत्या के बाद सोनम और राज रुके थे। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि अपराध के बाद आभूषण और अन्य सामग्रियों को भी उस फ्लैट पर ले जाया गया था।
मध्य प्रदेश से दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।