रायबरेली ‘पारिवार’ की नहीं, जनता की सीट : शाह
रायबरेली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर रायबरेली को ‘पारिवारिक सीट’ करार देने के लिए हमला बोला। उन्होंने कहा कि रायबरेली किसी ‘परिवार’ की नहीं बल्कि जनता की सीट है। समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी विधायक मनोज पांडे आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए और मंच पर अमित शाह के बगल में बैठे। शाह ने अयोध्या में आयोजित प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वे फिर से मंदिर में ‘अयोध्या ताला’ लगा देंगे। उन्होंने कहा कि मनोज पांडे ने सही कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान गांधी परिवार कभी भी रायबरेली नहीं आया। शाह ने लोगों से कहा कि वे ‘400 पार’ के आह्वान को साकार करने के लिए अमेठी और रायबरेली में भाजपा की जीत सुनिश्चित करें।