मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Radhashtami 2025 : राधाष्टमी पर्व उत्साह से मनाने की तैयारियां शुरू, लाखों श्रद्धालुओं के बरसाना पहुंचने की उम्मीद

बरसाना कस्बे को छह जोन व 16 सेक्टरों में बांटकर पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं
Advertisement

Radhashtami 2025 : मथुरा में आठ दिन पहले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाए जाने के बाद राधाष्टमी का पर्व पूरे उत्साह से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। प्राचीन परम्परा के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि (तदनुसार 31 अगस्त) को राधारानी के जन्म का उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में बरसाना में जिले के सभी संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर अब तक की गईं तैयारियों की समीक्षा की है। बाकी तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बरसाना कस्बे को छह जोन व 16 सेक्टरों में बांटकर पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Advertisement

इस बार राधारानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के हुजूम को एकल मार्ग से सुदामा चौक की सीढ़ियों से प्रवेश कराया जाएगा। वहीं, वापसी में उन्हें जयपुर मंदिर की ओर से नीचे आना होगा। बरसाना में राधा जन्मोत्सव का पर्व 30 व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के बरसाना पहुंचने की उम्मीद है। मेला क्षेत्र में 50 पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं तथा 88 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। मेले के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 160 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे चालू रहेगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMathuraRadhashtamiRadhashtami 2025Sri Krishna Janmashtamiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार