Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ

समारोह में जगदीप धनखड़ भी हुए शामिल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति ग्रहण समारोह के दौरान सीपी राधाकृष्णन पूर्व उपराष्ट्रपतियों जगदीप धनखड़, एम वेंकैया नायडू एवं हामिद अंसारी से मुलाकात करते हुए। -प्रेट्र
Advertisement
चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और इसके बाद राज्यसभा के सभापति के रूप में भी पदभार ग्रहण किया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद शपथ दिलाई। लाल कुर्ता पहने राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली। वह 11 सितंबर, 2030 तक इस पद पर बने रहेंगे।

Advertisement

राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव आवश्यक हो गया था। धनखड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद वह पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए। वह अगली पंक्ति में अपने पूर्ववर्ती वेंकैया नायडू के बगल में बैठे और उनसे बातचीत करते देखे गए। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी नायडू के बगल में बैठे थे। धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ भी इस अवसर पर मौजूद थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहली पंक्ति में बैठे। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित थे।

शपथ लेने के तुरंत बाद राधाकृष्णन राजघाट गए और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने संसद भवन परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने संसद भवन परिसर में एक पौधा भी लगाया।

Advertisement
×