Radha vs Reddy कौन बनेगा देश का 17वां उपराष्ट्रपति ? आज होगा फैसला
Vice President Election देश आज अपने 17वें उपराष्ट्रपति का चुनाव करेगा। मतदान संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101 ‘वसुधा’ में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा और देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण हो रहा है। उन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ा था, जबकि कार्यकाल के अभी दो साल बाकी थे।
सीधा मुकाबला
इस बार चुनाव में दक्षिण भारत के दो नेता आमने-सामने हैं।
सीपी राधाकृष्णन -राजग उम्मीदवार, तमिलनाडु से।
बी सुदर्शन रेड्डी-विपक्षी उम्मीदवार, तेलंगाना से।
निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 788 सदस्य शामिल हैं, लेकिन वर्तमान में 781 सदस्य ही मतदान करेंगे।
- राज्यसभा 233 निर्वाचित 12 मनोनीत सदस्य (5 सीटें रिक्त)।
- लोकसभा 543 निर्वाचित सदस्य (1 सीट रिक्त)।
संख्याओं के आधार पर राजग उम्मीदवार का पलड़ा भारी माना जा रहा है। हालांकि, रेड्डी का कहना है कि यह चुनाव सिर्फ उपराष्ट्रपति चुनने के लिए नहीं बल्कि ‘भारत की भावना’ के लिए है।
सोमवार को विपक्षी सांसदों ने एकजुटता दिखाने के लिए बैठक की और ‘मॉक मतदान’ किया ताकि उनका एक-एक वोट वैध रहे। पिछली बार कई वोट अवैध घोषित हुए थे। राजग ने भी अपने सांसदों को मतदान प्रक्रिया समझाने के लिए बैठक की और अभ्यास कराया।