मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Racial Attacks in Britain: भारतीय मूल की युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने जारी की संदिग्ध की तस्वीर

Racial attacks in Britain: ब्रिटेन पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में 20 वर्षीय युवती से उसकी ‘‘नस्ल'' के कारण बलात्कार की घटना के बाद एक श्वेत संदिग्ध का पता लगाने के लिए अपील जारी की है। ऐसा माना जा रहा है...
हमलावर को श्वेत बताया गया है, उसकी उम्र 30 के आसपास है, उसके बाल छोटे हैं और हमले के समय उसने गहरे रंग के कपड़े पहने हुए थे। Instagram/@westmidlandspolice
Advertisement

Racial attacks in Britain: ब्रिटेन पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में 20 वर्षीय युवती से उसकी ‘‘नस्ल'' के कारण बलात्कार की घटना के बाद एक श्वेत संदिग्ध का पता लगाने के लिए अपील जारी की है। ऐसा माना जा रहा है कि महिला भारतीय मूल की है।

‘वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस' के अनुसार उसे शनिवार शाम वॉलसॉल के पार्क हॉल क्षेत्र में सड़क पर एक महिला के संकट में होने की सूचना मिली। पुलिस ने संदिग्ध की CCTV फुटेज जारी करते हुए बताया कि इस अपराध को ‘‘नस्लीय हमला'' माना जा रहा है।

Advertisement

मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे ‘डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट' (DS) रोनन टायरर ने कहा, ‘‘यह युवती पर एक बेहद भयावह हमला था। हम अपराधी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारी टीम साक्ष्य एकत्र कर रही हैं और आरोपी की पहचान करने पर काम कर रही हैं ताकि उसे जल्द हिरासत में लिया जा सके।''

उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी ने उस समय इलाके में किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा हो या उसके पास कोई CCTV फुटेज हो, तो वह जानकारी साझा करे।

पुलिस के अनुसार, हमलावर की उम्र लगभग 30 वर्ष है, वह श्वेत पुरुष है, छोटे बाल रखता है और हमले के वक्त काले कपड़ों में था। स्थानीय समुदायों का कहना है कि पीड़िता पंजाबी मूल की महिला है।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ सप्ताह पहले पास के ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला से भी उसकी ‘नस्ल' के कारण बलात्कार किए जाने की घटना सामने आयी थी।

DS टायरर ने कहा कि फिलहाल दोनों मामलों को आपस में जोड़ा नहीं गया है। वॉलसॉल पुलिस के ‘चीफ सुपरिंटेंडेंट' फिल डॉल्बी ने कहा कि समुदाय में भय और चिंता की भावना है इसलिए इलाके में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी।

‘सिख फेडरेशन यूके' ने बताया कि वॉलसॉल की पीड़िता पंजाबी महिला है और आरोपी ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

Advertisement
Tags :
Britain women crimeHindi NewsIndian woman attackedIndian woman rapedRacial attack in BritainWorld newsब्रिटेन महिला अपराधब्रिटेन में नस्लीय हमलाभारतीय महिला पर हमलाभारतीय महिला से दुष्कर्मवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments