Heads of State : प्रियंका के दमदार एक्शन पर फिदा हुए आर माधवन, कहा- आप पर गर्व है...
नई दिल्ली, 6 जुलाई (भाषा)
Heads of State : अभिनेता आर. माधवन ने प्रियंका चोपड़ा जोनास की हालिया फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट' के विश्व स्तर पर सबसे अधिक ट्रेंड करने वाली फिल्म बनने पर उनकी सराहना की। माधवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिस पर ‘वन ऑन प्राइम वीडियो वर्ल्डवाइड' लिखा था।
उन्होंने लिखा कि आप पर गर्व है कि आपने नई ऊंचाइयों को छुआ और वो सब किया जिसका हम सपना देखते हैं। फिल्म में आपका काम शानदार है। आपकी जीत खुद की जीत सी लगती है। प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में माधवन को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘‘धन्यवाद दोस्त। आपके उत्साहवर्धक शब्दों का आभार।'' मशहूर फिल्म ‘नोबडी' के निदेशक इलिया नैशुलर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म दो जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई।
इस फिल्म में जॉन सीना और इद्रिस एल्बा ने भी अभिनय किया हैं। प्रियंका ने इसमें एमआई-छह एजेंट नोएल बिसेट की भूमिका निभाई है। फिल्म की खासियत है कि इसमें जॉन सीना का हल्का-फुल्का अंदाज, इदरीस एल्बा का गंभीर रूप और प्रियंका का दमदार एक्शन... सभी मिलकर खूब एंटरटेन करते हैं। रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसे एक "perfect popcorn action flick" कहा गया है।