Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहादत की छवि पर सवाल... मेजर मोहित शर्मा के अभिभावक ने खटखटाया HC का दरवाजा, ‘धुंरधर' पर रोक लगाने की मांग

उनका दावा है कि यह फिल्म सीधे तौर पर मेजर मोहित शर्मा के जीवन से प्रेरित लगती है

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान शहीद हुए मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर' की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

उनका दावा है कि यह फिल्म सीधे तौर पर मेजर मोहित शर्मा के जीवन से प्रेरित लगती है। इसे परिवार या सेना की सहमति के बिना बनाया गया है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जानी है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म का ट्रेलर, दृश्य प्रस्तुति, चरित्र डिजाइन, सैन्य सेटिंग और कथा स्पष्ट रूप से मेजर शर्मा के वास्तविक जीवन के अभियानों और बलिदान को प्रतिबिंबित करती है, जिन्होंने 2009 में जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

Advertisement

यह फिल्म मेजर शर्मा के जीवन, व्यक्तित्व, गुप्त अभियानों और शहादत से सीधे प्रेरित प्रतीत होती है, तथा इसके लिए परिवार या भारतीय सेना से कोई सहमति, परामर्श, सत्यापन या पूर्व अनुमति नहीं ली गई है। परिवार ने दलील दी है कि बिना अनुमति के ऐसा चित्रण उनकी निजता, गरिमा, प्रतिष्ठा तथा संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत शहीद के मरणोपरांत व्यक्तित्व के अधिकार का उल्लंघन करता है।

Advertisement

याचिका में राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में भी गंभीर चिंताएं जताई गई हैं, क्योंकि फिल्म में संवेदनशील सैन्य अभियानों, घुसपैठ के तरीकों, आतंकवाद-रोधी रणनीतियों, विशेष बलों की कार्यप्रणाली और भारत के सुरक्षा तंत्र की आंतरिक संरचना को दर्शाया गया है। याचिका में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी), सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई), फिल्म के निर्देशक और सह-निर्माता आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को प्रतिवादी बनाया गया है।

Advertisement
×