ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Queens of Africa : इतिहास की वो रानी जो एक रात के बाद पति को उतार देती थी मौत के घाट

Queens of Africa : इतिहास की वो रानी जो एक रात के बाद पति को उतार देती थी मौत के घाट
Advertisement

चंडीगढ़ , 25 जनवरी (ट्रिन्यू)

Queens of Africa : इतिहास में ऐसी कई रानियां है , जो अपने साहस, राजनीतिक सूझबूझ के अलावा रॉयल फैशन के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हैं। मगर, आज हम आपको एक ऐसी रानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ एक रात के लिए शाही करती थी और अगली सुबह अपने पति को मौत के घाट उतार देती थी।

Advertisement

16 साल की उम्र में सीखी राजनीतिक सूझबूझ

हम बात कर रहे हैं 16वीं शताब्दी में 30 से अधिक वर्षों तक एक अफ्रीकी राज्य पर शासन करने वाली पहली महिला रानी अमीना की। रानी अमीना का जन्म आधुनिक नाइजीरिया के कडूना प्रांत के जजाउ क्षेत्र में ई. 1533 के करीब हुआ था। आज उस जगह को जरिया के नाम से जाना जाता है। अमीना की मां रानी बकवा द हाबे अपने ससुर व पति की मौत के बाद जजाऊ का साम्राज्य संभाल रही थी। अमीना ने 16 साल की उम्र से ही कुशल शासक के गुण सीख लिए थे।

भाई की मौत के बाद संभाला सम्राज्य

16वीं शताब्दी में, क्रूर योद्धा रानी अमीना ने नाइजीरिया में 20,000 पुरुषों की सेना की कमान संभाली थी। वह अपने दादा हाबे ज़ज्जाऊ नोहिर के साथ मीटिंग में जाया करती थी, जहां से उन्हें राजनीतिक गुण सीखने को मिले। मां के बाद अमीना के भाई करामा ने शासन का कार्यभार अपने हाथों में ले लिया लेकिन साल 1576 में उनके भाई की मृत्यु हो गई। इसके बाद राज्य की बागडोर अमीना के हाथ में आ गई। जब अमीना ने राज्य की बागडोर संभाली तो वह जाजाऊ से जुड़े सभी व्यापार मार्गों का विस्तार करना चाहती थी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान साम्राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

शौहर को उतार देती थी मौत के घाट

अमीना ने अपने कई दुश्मनों को युद्ध में उन्हें हराया और कई शहरों को जीतकर अपने राज्य में शामिल किया। ऐसा कहा जाता है अमीना हारे हुए राज्य के एक सैनिक को शौहर के रुप में चुनती लेकिन एक रात गुजारने के बाद वह सुबह उसे मौत के घाट उतार देती थी। वह ऐसा इसलिए करती थी , ताकि कोई उसकी कहानी किसी को बता ना सके। ऐसा भी कहा जाता है कि अमीना को अपनी शक्तियां खोने का डर था इसलिए उसने कभी शादी नहीं की।

‘वाल्स ऑफ अमीना’

लगभग 34 सालों तक जाजाऊ साम्राज्य पर राज करने वाली अमीना बेहतरीन कमांडरों में से एक मानी जाती हैं। अमीना को ‘वाल्स ऑफ अमीना’ ( WALLS OF AMINA) के नाम से भी याद किया जाता है क्योंकि वह जीते हुए राज्यों के आस-पास घेराबंदी करवा दिया करती थी।

अमीना द्वारा बनवाई गई कई दीवारें आज भी नाइजीरिया में मौजूद है। 1610 ई. में एक युद्ध के दौरान लड़ते हुए अमीना वीर गति को प्राप्त हो गईं थी। हालांकि उनकी बहादुरी के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHateshput of EgyptHindi NewsHistorical Storieslatest newsQueen AminaQueen Amina of ZariaQueen CleopatraQueen IdiaQueen ShebaQueens of AfricaWALLS OF AMINAWarrior Queen Of Africaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज