Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला QUAD का साथ, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

नई दिल्ली, 2 जुलाई (ट्रिन्यू) QUAD meeting: चार देशों के समूह क्वाड (Quad) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और इस “घृणित” हमले के दोषियों, योजनाकारों और वित्तपोषकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 2 जुलाई (ट्रिन्यू)

QUAD meeting: चार देशों के समूह क्वाड (Quad) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और इस “घृणित” हमले के दोषियों, योजनाकारों और वित्तपोषकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पाकिस्तान का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया, लेकिन क्वाड के बयान में 'सीमापार आतंकवाद' (Cross-Border Terrorism) का उल्लेख कर संकेत स्पष्ट कर दिया गया कि इशारा कहां है।

Advertisement

विदित हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान पर आतंकियों को शरण देने, वित्तीय मदद और रसद सहायता देने का आरोप लगाया है।

क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हुआ उल्लेख

अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया द्वारा गठित क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक मंगलवार को वाशिंगटन डी.सी. में हुई, जिसमें यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया, “हम सभी प्रकार के आतंकवाद और उग्रवाद की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है, और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।”

बयान में आगे कहा गया, “हम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई। हम मांग करते हैं कि इस हमले के दोषियों, योजनाकारों और वित्तपोषकों को बिना किसी देरी के न्याय के कठघरे में लाया जाए।”

संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से सहयोग की अपील

बयान में सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से, अंतरराष्ट्रीय कानून और यूएनएससी के प्रस्तावों के तहत संबंधित प्राधिकरणों के साथ सक्रिय सहयोग करने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान इस समय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थायी सदस्य है और उसे इस दिशा में जवाबदेही निभाने की जरूरत बताई गई है।

बैठक में शामिल रहे प्रमुख नेता

बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया मौजूद थे।

Advertisement
×