मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Quad Meeting : भारत की आत्मरक्षा पर अडिग रुख; जयशंकर बोले - सुरक्षा रेखा लांघने वालों को मिलेगा करारा जवाब

विदेश मंत्री जयशंकर ने जापानी समकक्ष इवाया के साथ बातचीत की
Advertisement

न्यूयॉर्क, 1 जुलाई (भाषा)

Quad Meeting : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अपने जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया के साथ बातचीत की, जिसमें बुनियादी ढांचे, निवेश और गतिशीलता जैसे विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। जयशंकर-इवाया वार्ता चार देशों के समूह ‘क्वाड' की महत्वपूर्ण विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले हुई।

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने और इवाया ने स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए क्वाड के ढांचे के तहत जुड़ाव को गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “आज सुबह न्यूयॉर्क में जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मिलकर प्रसन्नता हुई। बुनियादी ढांचे, निवेश और गतिशीलता पर व्यापक चर्चा हुई।”

जयशंकर ने कहा, “स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए हमारे क्वाड जुड़ाव को गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारी विशेष, रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी गहरी और विविधतापूर्ण होती जा रही है।” भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान से मिलकर बना ‘क्वाड' एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है, जो मुख्य रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

उम्मीद है कि क्वाड विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक इस वर्ष के अंत में नई दिल्ली में होने वाले समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आधार तैयार करेगी। जयशंकर और इवाया के अलावा, क्वाड बैठक में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी भाग लेंगे। रुबियो के निमंत्रण पर जयशंकर 30 जून से दो जुलाई तक अमेरिका की यात्रा पर हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsForeign Minister S JaishankarHindi NewsIndiaJaishankar-Iwaya talksJapanese counterpart Takeshi Iwayalatest newsquad meetingS Jaishankarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार