पुतिन ने की मोदी से बात : आतंक के खिलाफ लड़ाई में रूस साथ
n बोले- पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाना चाहिए
n भारत आने का न्योता स्वीकारा
नयी दिल्ली, 5 मई (एजेंसी)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पुतिन ने मोदी से यह भी कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का पूरा समर्थन करता है। मोदी ने पुतिन को इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया। पुतिन ने भारत आने के लिए पीएम मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।’ जायसवाल ने कहा, ‘उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्होंने (पुतिन) इस बात पर जोर दिया कि इस जघन्य हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’
भारत ने हमला किया या पानी रोका तो परमाणु हमले से जवाब देंगे : पाक राजदूत
मॉस्को (एजेंसी) : यहां पाकिस्तान के राजदूत ने चेतावनी दी कि यदि उनके देश पर भारत ने हमला किया या उसके महत्वपूर्ण जल प्रवाह को बाधित किया गया तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों सहित पूरी ताकत से जवाब देगा। मुहम्मद खालिद जमाली ने समाचार एजेंसी ‘तास’ के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा कि हम पाकिस्तान में पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार की पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे। जमाली ने भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि के संबंध में कहा, ‘निचले तटवर्ती क्षेत्र के पानी को हड़पने, उसे रोकने या उसकी दिशा बदलने का कोई भी प्रयास पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई होगा और इसका जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा, जिसमें परमाणु हमला भी शामिल है।’