Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Putin in India Diplomacy राष्ट्रपति भवन में पुतिन के लिए रेड कारपेट वेलकम

राष्ट्रपति भवन परिसर शुक्रवार सुबह लाल कालीन स्वागत के साथ इतिहास का साक्षी बना, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चार साल बाद भारत में कदम रखा। यह मुलाकात केवल राजनयिक औपचारिकता नहीं, बल्कि...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राष्ट्रपति भवन परिसर शुक्रवार सुबह लाल कालीन स्वागत के साथ इतिहास का साक्षी बना, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चार साल बाद भारत में कदम रखा। यह मुलाकात केवल राजनयिक औपचारिकता नहीं, बल्कि बदलते वैश्विक समीकरणों के बीच दोनों देशों की पुरानी साझेदारी में नई ऊर्जा का संकेत मानी जा रही है।

पुतिन गुरुवार शाम पालम एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल से हटकर व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले मिलकर अभिवादन किया। एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

Advertisement

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि पुतिन के साथ उनकी ‘मित्रता समय की कसौटी पर खरी उतरी है’ और चार साल बाद भारत में उनका स्वागत करना विशेष क्षण है।

Advertisement

एक ही कार में पहुंचे प्रधानमंत्री आवास

एयरपोर्ट से निकलकर दोनों नेता एक ही कार में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी भाषा में प्रकाशित पवित्र ‘भगवद गीता’ की प्रति पुतिन को भेंट की। पुतिन ने उपहार को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया, जिसे दोनों देशों की सांस्कृतिक निकटता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

23वां भारत रूस शिखर सम्मेलन आज

रूसी राष्ट्रपति पांच दिसंबर तक भारत में रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ 23वां भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन करेंगे। दोनों नेता रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग को नई दिशा दे सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस बैठक से द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद है।

Advertisement
×