मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'पुत तेरा टाइम आ गया', पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मिली धमकी

जिस नंबर से मनकीरत को धमकी मिली है उसकी डीटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है
Advertisement

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी मिली है। इसके बाद पंजाबी गायक ने एसएसपी मोहाली को इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। एक विदेशी नंबर से मनकीरत औलख के ऑफिशियल नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया।

इसमें पंजाबी में लिखा हुआ था कि "तैयारी कर ले मेरे पुत्त, तेरा टाइम आ गया”। इसके अलावा मनकीरत औलख को धमकाते हुए और भी कुछ बातें कही गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जिस नंबर से मनकीरत को धमकी मिली है उसकी डीटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

पंजाबी में ये लिख कर दी थी धमकी

तैयारी कर ले मेरे पुत्त, तेरा टाइम आ गया। चाहे तेरी जनानी होने चाहे तेरा बच्चा होने सानू कोई फरक नी पैंदा पुत्त, तेरा नंबर लाउंना हुंदा। ऐ ना सोची की तैनू धमकी दे कोई मजा कीता, नंबर लाना पुत्त किद्दा लगदा। देखी चल्ल पुत्त तेरे नाल की-की होणा।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद औलख को धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी। पिछले साल मोहाली के सेक्टर-76 स्थित होमलैंड हाइट्स में औलख की रैकी भी हुई थी। उस समय मनकीरत द्वारा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया गया था कि जब वो किसी काम से वापस अपने फ्लैट पर आए तो दो बाइक सवार उनकी रैकी कर रहे थे जो कि सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे। इसके बाद सोहाना थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMankirat AulakhMankirat Aulakh ThreatMohali CrimeMohali Newspunjab newsPunjabi SingerSinger Threatदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार