'पुत तेरा टाइम आ गया', पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मिली धमकी
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी मिली है। इसके बाद पंजाबी गायक ने एसएसपी मोहाली को इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। एक विदेशी नंबर से मनकीरत औलख के ऑफिशियल नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया।
इसमें पंजाबी में लिखा हुआ था कि "तैयारी कर ले मेरे पुत्त, तेरा टाइम आ गया”। इसके अलावा मनकीरत औलख को धमकाते हुए और भी कुछ बातें कही गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जिस नंबर से मनकीरत को धमकी मिली है उसकी डीटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
पंजाबी में ये लिख कर दी थी धमकी
तैयारी कर ले मेरे पुत्त, तेरा टाइम आ गया। चाहे तेरी जनानी होने चाहे तेरा बच्चा होने सानू कोई फरक नी पैंदा पुत्त, तेरा नंबर लाउंना हुंदा। ऐ ना सोची की तैनू धमकी दे कोई मजा कीता, नंबर लाना पुत्त किद्दा लगदा। देखी चल्ल पुत्त तेरे नाल की-की होणा।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद औलख को धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी। पिछले साल मोहाली के सेक्टर-76 स्थित होमलैंड हाइट्स में औलख की रैकी भी हुई थी। उस समय मनकीरत द्वारा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया गया था कि जब वो किसी काम से वापस अपने फ्लैट पर आए तो दो बाइक सवार उनकी रैकी कर रहे थे जो कि सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे। इसके बाद सोहाना थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।