ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pushpa: The Rule: अल्लू अर्जुन ने इस एक्टर की आवाज के दम पर कमाए करोड़ों, जानें किसने की हिंदी डबिंग

Pushpa: The Rule: Allu Arjun earned crores of rupees on the basis of this actor's voice, know who did the Hindi dubbing
Advertisement

चंडीगढ़, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Pushpa The Rule: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा-2' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। महज दो दिन में ही फिल्म ने अपने 500 करोड़ बजट की कमाई हासिल कर ली है। उम्मीद लगाई जा रही है कि 'पुष्पा 2' पहले वीकेंड पर 800 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है, जो भारतीय सिनेमा में पहली बार देखने को मिलेगा।

Advertisement

जहां फिल्म में अल्लू अर्जुन के स्टाइल और काम की प्रशंसा हो रही है वहीं उनकी दमदार आवाज को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें हिंदी भाषा में आवाज किसने दी है।

बता दें कि 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन की हिंदी डबिंग किसी ओर ने नहीं बल्कि बॉलीवुड कॉमेडी स्टार श्रेयस तलपड़े ने की है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह अल्लू अर्जुन से नहीं मिले और ना ही उनसे कभी बात हुई। उनकी आवाज की डबिंग के लिए वह अपने मुंह में रुई रखते थे।

श्रेयस ने बताया कि पुष्पा राज का किरदार शराब, सिगरेट पीता था या तंबाकू खाता था, जिसकी वजह से उन्हें डबिंग के दौरान मुंह में रुई रखनी पड़ी थी। फिल्म डबिंग से पहले वह काफी नर्वस थे और उनके पेट में तितलियां उड़ रही थी। जब पहली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो दूसरी फिल्म के लिए उनके ऊपर प्रैशर बढ़ गया लेकिन फिर उन्होंने जाकर हौंसले से अपना काम किया।

श्रेयस ने आगे कहा कि वह अल्लू के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। मुझे उनसे फीडबैक के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। बता दें कि पिछले पार्ट के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने उनकी आवाज डबिंग की तारीफ की थी।

Advertisement
Tags :
Allu ArjunBollywood Newslatest newsPushpa 2Pushpa 2 Hindi DubbingPushpa The RuleShreyas Talpade