पक्षियों को बचाने पर पूर्णिमा बनीं ‘टाइम्स वुमन ऑफ द ईयर’
न्यूयॉर्क (एजेंसी) : टाइम मैगजीन की इस वर्ष की ‘वुमन ऑफ द ईयर’ सूची में एक भारतीय जीवविज्ञानी एवं वन्यजीव संरक्षणकर्ता का नाम भी शामिल है। बृहस्पतिवार को जारी ‘टाइम्स वुमन ऑफ द ईयर’ 2025 सूची में शामिल 45 वर्षीय...
Advertisement
न्यूयॉर्क (एजेंसी) : टाइम मैगजीन की इस वर्ष की ‘वुमन ऑफ द ईयर’ सूची में एक भारतीय जीवविज्ञानी एवं वन्यजीव संरक्षणकर्ता का नाम भी शामिल है। बृहस्पतिवार को जारी ‘टाइम्स वुमन ऑफ द ईयर’ 2025 सूची में शामिल 45 वर्षीय पूर्णिमा देवी बर्मन एकमात्र भारतीय महिला हैं। बर्मन की प्रोफाइल में लिखा है कि उन्हें 2007 का वह दिन आज भी याद है जब उन्हें बताया गया कि एक पेड़ काटा जा रहा है, जो ‘ग्रेटर एडजुटेंट स्टॉर्क’ (धेनुक, एक प्रकार का पक्षी) के परिवार का घर था। उन्होंने वहां पहुंचकर मौके पर पूछा कि पेड़ क्यों काटा जा रहा है? बर्मन ने कहा, ‘सभी (धेनुक) ने मुझे घेर लिया और चहचहाना शुरू कर दिया।’ उन्हें पक्षियों को बचाने के लिए मजबूर होना पड़ा...।’
Advertisement
Advertisement
×