Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab University Exam: पंजाब यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, चुनावों के कारण अब इस दिन होंगे एग्जाम

Punjab University Exam: पंजाब यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में बदलाव, 21 दिसंबर को होने वाले चुनावों के कारण परीक्षाएं 22 दिसंबर को होंगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 13 दिसंबर , ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Punjab University Exam: पंजाब यूनिवर्सिटी ने 21 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर नई तारीख घोषित की है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने एक आधिकारिक सूचना जारी करते हुए बताया कि यह निर्णय पंजाब में उसी दिन होने वाले नगर निगम और नगर परिषद चुनावों के मद्देनजर लिया गया है।

Advertisement

नई तारीख: 22 दिसंबर 2024

अब 21 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएंगी। यह बदलाव परीक्षा केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के कारण किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे संशोधित तारीखों के अनुसार अपनी तैयारियों को व्यवस्थित करें।

छात्रों और अभिभावकों से अपील

विश्वविद्यालय ने छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए किसी भी भ्रम से बचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त करें। इस सूचना को जल्द से जल्द सभी छात्रों तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने सभी विभागों और कॉलेजों को निर्देश दिए हैं।

चुनाव और परीक्षाओं के बीच तालमेल

इस बदलाव का मुख्य कारण 21 दिसंबर को पंजाब में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव हैं, जिसके तहत मतदान केंद्रों के लिए कई शिक्षण संस्थानों का उपयोग किया जाएगा। इन केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन को प्राथमिकता देते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी ने यह निर्णय लिया है।

Advertisement
×