मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: पाकिस्तान सीमा से सटे गांव झुक निहंग वाला में जहरीला केमिकल बरामद, चार के खिलाफ केस दर्ज

Toxic Chemical Recovered: फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती गांव झुक निहंग वाला में एक्साइज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान टीम ने 200 लीटर जहरीला केमिकल...
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
Advertisement

Toxic Chemical Recovered: फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती गांव झुक निहंग वाला में एक्साइज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान टीम ने 200 लीटर जहरीला केमिकल (अल्कोहल) बरामद किया है, जिससे अवैध शराब तैयार की जानी थी। यह जानकारी एक्साइज अधिकारी रजनीश बत्रा और डीएसपी सुखविंदर सिंह ने दी।

अधिकारियों के अनुसार बरामद किया गया केमिकल अत्यंत घातक है और इसकी थोड़ी सी भी मात्रा मानव जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। बताया गया कि एक लीटर अल्कोहल से लगभग 150 लीटर जहरीली शराब तैयार की जा सकती है। एक्साइज विभाग ने इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताया है।

Advertisement

डीएसपी सुखविंदर सिंह ने कहा कि त्योहारों के मौसम में समाजविरोधी तत्व सक्रिय हो जाते हैं और थोड़े से लाभ के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन ऐसे अवैध मंसूबों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगा।

इस मामले में पुलिस ने सुखविंदर सिंह पुत्र जागीर सिंह, सुखप्रीत सिंह उर्फ सूखा पुत्र दीवान सिंह, अमरीक सिंह पुत्र गुरमेज सिंह और आत्मा सिंह उर्फ आडू पुत्र खजा सिंह, सभी निवासी झुक निहंग वाला, थाना सदर फिरोजपुर, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और यह भी जांच की जा रही है कि यह जहरीला केमिकल कहां से लाया गया था और इसका इस्तेमाल किन क्षेत्रों में होना था।

Advertisement
Tags :
AlcoholHindi NewsJhuk Nihang WalaPunjab PoliceToxic chemical recoveredअल्कोहलजहरीला केमिकल बरामदझुक निहंग वालापंजाब पुलिसहिंदी समाचार
Show comments