Punjab: पंजाब के पातड़ां में लोहे के बेड पर आया करंट, तीन सगी बहनों की मौत
पटियाला जिले के पातड़ा कस्बे के अनाज मंडी में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम सगी बहनों की करंट लगने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना उस समय हुई जब तीनों बच्चियां अपने घर में अकेली थीं और लोहे के पलंग पर सो रही थीं। बताया गया है कि घर में लगे बिजली के पंखे की एक ढीली तार लोहे के पलंग को छू गई, जिससे पूरे पलंग में करंट दौड़ गया और तीनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत बच्चियों की पहचान नगमा खातिम (7 वर्ष), रुखसार खातिम (5 वर्ष) व खुशी खातिम (3 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बिहार के गांव लखरा बस्ती निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद फारूक़दीन की बेटियां थीं, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पातड़ा में किराये के मकान में रहते थे।
यह हादसा दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास हुआ। घटना के समय बच्चियों के माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे और तीनों बहनें घर में पलंग पर सो रही थीं। पंखे की तार ढीली थी और वह अचानक पलंग से छू गई, जिससे पलंग में करंट फैल गया। जैसे ही माता-पिता काम से लौटे तो उन्होंने बच्चियों को अचेत अवस्था में पाया। तुरंत आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पावरकॉम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बिजली कनेक्शन और वायरिंग की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन मासूम बच्चियों की असमय और दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।