मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब : गन्ने की कीमत में 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने की कीमत 15 रुपये बढ़ाकर 416 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की। इसके साथ ही पंजाब में अब गन्ने की कीमत देश में सबसे ज्यादा...
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने की कीमत 15 रुपये बढ़ाकर 416 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की। इसके साथ ही पंजाब में अब गन्ने की कीमत देश में सबसे ज्यादा है। मान ने यहां एक आधुनिक चीनी मिल और सह-उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंजाब गन्ने के लिए इतनी ऊंची कीमत तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर एक मानक स्थापित किया है।

मान ने उम्मीद जताई कि इस किसान-समर्थक कदम से किसानों को बहुत फायदा होगा, खासकर सीमावर्ती जिलों के किसानों को, जहां गन्ना एक प्रमुख फसल है। मान ने कहा कि एक अन्य मुख्य आकर्षण 28.5 मेगावाट सह-उत्पादन बिजली संयंत्र का चालू होना है, जिसे राज्य बिजली उपयोगिता को 20 मेगावाट अधिशेष बिजली की आपूर्ति करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बिजली आपूर्ति से प्रत्येक पेराई सत्र के दौरान लगभग 20 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने का अनुमान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस विस्तार से पूरे क्षेत्र में गन्ना उत्पादकों को सीधे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों की संख्या 2,850 से बढ़कर लगभग 7,025 होने की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement
Show comments