Punjab Politics : रवनीत बिट्टू ने की CM मान की आलोचना, कहा - मैं समय मांग रहा हूं और वो मुझसे मिलने से बच रहे...
चंडीगढ़, 19 फरवरी (भाषा)
Punjab Politics : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा और उन पर उनसे मिलने से बचने का आरोप लगाया। बिट्टू अपने दो समर्थकों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों के सिलसिले में मान से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे थे।
बिट्टू के सुरक्षा अधिकारियों और चंडीगढ़ के पुलिसकर्मियों के बीच गरमा-गरम बहस भी हुई। बिट्टू के सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर उनके वाहन का रास्ता रोकने का आरोप लगाया। बिट्टू ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी के समर्थकों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बारे में जांच-पड़ताल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आए थे।
बिट्टू ने मान पर निशाना साधते हुए कहा, ''मुख्यमंत्री कहा करते थे कि मेरे दरवाजे सबके लिए खुले हैं। फिर आज दरवाजे क्यों बंद हैं। वह एक मंत्री से डरे हुए हैं। वह मुझसे मिलने से बच रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''मैं उनसे मिलने के लिए समय मांग रहा था। जब मैं आज यहां आया, तो मुख्यमंत्री भाग गए।''
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके समर्थकों के खिलाफ ‘झूठी' प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। बिट्टू अपने करीबी सहयोगी राजीव राजा के खिलाफ जबरन वसूली के एक मामले में तथा पटियाला स्थित उनके समर्थक राजीव अत्री के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत प्राथमिकियां दर्ज किए जाने का जिक्र कर रहे थे।
बिट्टू ने कहा, ‘‘मैं आज यहां मुख्यमंत्री आवास के सामने आया हूं। वह घर के अंदर हैं और उन्हें मुझे बुलाकर बात करनी चाहिए।'' जब बिट्टू से पूछा गया कि क्या उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था, तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से उनसे मिलने का समय मांग रहे थे।
उन्होंने कहा, "अगर कोई व्यक्ति कमजोर है, तो वह कैसे बोल सकता है। अगर कोई व्यक्ति सच्चा है, तो उसे मुझसे बात करनी चाहिए। क्या आपने किसी मुख्यमंत्री को छिपते हुए देखा है?''