मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क पर पंजाब पुलिस का बड़ा प्रहार, जालंधर में BKI मॉड्यूल का पर्दाफाश

ISI-backed Terror Network: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिशों को नाकाम करते हुए पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग, जालंधर ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते...
बरामद विस्फोटक सामग्री। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @DGPPunjabPolice
Advertisement

ISI-backed Terror Network: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिशों को नाकाम करते हुए पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग, जालंधर ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के नाम गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह बताए जा रहे हैं।

यह आतंकी नेटवर्क ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) में बैठे हैंडलर निशान जौरियां और आदेश जमराई द्वारा चलाया जा रहा था। दोनों को बीकेआई सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश प्राप्त थे। रिंदा इस समय पाकिस्तान में आईएसआई के संरक्षण में छिपा हुआ है और भारत में हिंसा फैलाने की साजिशों को अंजाम दे रहा है।

Advertisement

ढाई किलो विस्फोटक और रिमोट बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान ढाई किलो विस्फोटक पदार्थ (आरडीएक्स) और एक रिमोट नियंत्रक उपकरण बरामद किया है। शुरूआती जांच से पता चला है कि यह विस्फोटक एक विशिष्ट लक्ष्य पर आतंकी हमले के लिए तैयार किया गया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इसका निशाना कौन था और इसके पीछे स्थानीय स्तर पर कितने लोग शामिल हैं।

आतंक निरोधक कानून के तहत केस

इस मामले में थाना एसएसओसी, अमृतसर में गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस आईएसआई समर्थित अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क और संगठित अपराध गिरोहों को पूरी तरह समाप्त करने के मिशन पर कार्यरत है। राज्य में शांति, अमन और सौहार्द बनाए रखना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी कीमत पर आतंकवाद को दोबारा सिर नहीं उठाने दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsISI समर्थित आतंकी नेटवर्कISI-backed terror networkpunjab newsPunjab Policeपंजाब पुलिसपंजाब समाचारहिंदी समाचार
Show comments