Punjab: पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार
Punjab: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार तस्करी ‘मॉड्यूल' का भंडाफोड़ करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि फाजिल्का पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर पाकिस्तान से जुड़े इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि विदेश में बैठे संचालकों के लिए काम कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच विदेशी पिस्तौल और नौ मैगजीन जब्त की गईं।
उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये हथियार पंजाब में आपराधिक गिरोहों द्वारा इस्तेमाल के लिए एक विदेशी संस्था के माध्यम से पाकिस्तान से लाए गए थे। गिरफ्तार आरोपी सुरिंदर सिंह और गुरप्रीत अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर आपराधिक समूहों के जमीनी कार्यकर्ताओं को ये हथियार पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे।''
डीजीपी ने बताया कि फाजिल्का के सदर थाने में शस्त्र कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यादव ने बताया कि पूरे गिरोह को बेनकाब करने के लिए आगे की जांच जारी है।