Amritpal Singh के 7 सहयोगियों को पंजाब पुलिस ने फिर से किया गिरफ्तार, जानें क्या है कारण
              अमृतपााल के साथ उसके 7 सहयोगी करीब दो साल से यहां जेल में कैद
            
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        डिब्रूगढ़ (असम), 19 मार्च (भाषा)
खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के 7 सहयोगियों को रासुका रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। हालांकि पंजाब पुलिस ने उन्हें एक अन्य मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया।
                 Advertisement 
                
 
            
        अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस की 25 सदस्यीय टीम पिछले कई दिनों से अमृतपाल के 7 सहयोगियों को असम के डिब्रूगढ़ से स्थानांतरित करने में मदद करने के लिए यहां मौजूद थी।
‘वारिस पंजाब दे' के नेता अमृतपााल के साथ उसके 7 सहयोगी करीब दो साल से यहां जेल में कैद हैं। अमृतपाल के सभी सहयोगियों को यहां से स्थानांतरित कर पंजाब ले जाया जाना था।
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            