Punjab: फिरोजपुर से अमेरिका भेजे गए एक पार्सल में अफीम मिली
Punjab News: फिरोजपुर से अमेरिका भेजे गए एक पार्सल में अफीम मिलने की खबर है। यह अफीम फिरोजपुर से कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) भेजी जा रही थी, जिसे एक पार्सल से बरामद किया गया। यह बरामदगी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की लुधियाना स्थित क्षेत्रीय इकाई ने की। डीआरआई ने 735 ग्राम अफीम जब्त की है।
डीआरआई अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एनडीपीएस अधिनियम 1985 का उल्लंघन करते हुए एक पार्सल में नशीले पदार्थ भेजे जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, डीआरआई की एक टीम ने डीएचएल एक्सप्रेस, ढंढारी कलां में एक पार्सल को रोका।
पार्सल की जांच करने पर अधिकारियों को अफीम से भरे चार पैकेट मिले। प्रत्येक पैकेट कार्बन पेपर में लिपटा हुआ था और पारदर्शी टेप से सील किया गया था। ये पैकेट एक रजाई में छिपे हुए थे। पैकेट को छिपाने के लिए एक छोटा सा छेद किया गया था। डीआरआई ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत अफीम जब्त कर ली है और आगे की जांच जारी है।
