मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News: होशियारपुर में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

होशियारपुर, 3 जुलाई (भाषा) Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में बृहस्पतिवार को एक मकान के कमरे की छत गिरने से एक प्रवासी मजदूर और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि...
Advertisement

होशियारपुर, 3 जुलाई (भाषा)

Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में बृहस्पतिवार को एक मकान के कमरे की छत गिरने से एक प्रवासी मजदूर और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि टांडा थानाक्षेत्र के अहियापुर में हुई इस घटना में परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि शंकर (40) अपनी पत्नी प्रियंका (36) और चार बेटियों के साथ किराए के मकान में रहता था।

उन्होंने बताया कि सुबह घर के एक कमरे की छत गिर गई, जिससे शंकर और उसकी दो बेटियों शिवानी (13) और पूजा (पांच) की मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि प्रियंका और दो अन्य बेटियां सुनीता (छह) व प्रीति (आठ) घायल हो गईं और उन्हें टांडा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार घर पुराना था और कमरे की लकड़ी की छत मिट्टी से ढकी हुई थी, जो बारिश के कारण ढह गई।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsHoshiarpur Newspunjab newsPunjab RainPunjab weatherपंजाब बारिशपंजाब मौसमपंजाब समाचारहिंदी समाचारहोशियारपुर समाचार