ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News : मेडीकल करवाने लाया गया आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार, मामला दर्ज

Punjab News : मेडीकल करवाने लाया गया आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार, मामला दर्ज
Advertisement

अबोहर, 18 फरवरी (दविंद्र पाल/निस)

Punjab News : चोरी और लूटपाट के मोबाइल बेचने के आरोप में नामजद आरोपी सोमवार को सरकारी अस्पताल से पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने उसे पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वह किसी के हाथ नहीं लगा।इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का मामला दर्ज करते हुए उसके साथी से उसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीडफार्म रोड़ टी-प्वाइंट पर गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को चोरी के मोबाइल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी के तीन मोबाइल भी बरामद किए थे, जिसमें रेडमी, सेमसंग और वीवो कंपनी के मोबाइल शामिल थे।

पकड़े गए युवकों की पहचान सीडफार्म निवासी जगतार सिंह उर्फ तारी पुत्र बग्गू सिंह तथा बाबा दीप सिंह नगर निवासी दीपक पुत्र कैलाश नाथ के रूप में हुई थी पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) और 317 (2)के तहत मुकदमा नं. 32 दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि रिमांड पूरा होने के बाद दोनों को अदालत में पेश करने से पहले उनका मेडिकल करवाने के लिए सोमवार को उन्हें सरकारी अस्पताल में लाया गया था। जहां से एक आरोपी दीपक कुमार पुत्र कैलाश नाथ ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया और पुलिस कर्मचारी को धक्का देकर अस्पताल से फरार हो गया।

हालांकि इसके बाद पुलिस ने उसे पकडऩे का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने सहायक थानेदार बहादुर सिंह के बयान पर मुकदमा नंबर 32 के आरोपित दीपक कुमार पुत्र कैलाश नाथ के खिलाफ बीएनएस की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Tags :
Abohar newsCrime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPunjab Khabarpunjab newsPunjab Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार