मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News: जालंधर पुलिस का बड़ा एक्शन, हेरोइन व हथियार समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

Punjab News:  नशा तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बहुस्तरीय नशा–हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बुधवार को इस ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके...
आरोपियों से बरामद हथियार व नशा। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @DGPPunjabPolice
Advertisement

Punjab News:  नशा तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बहुस्तरीय नशा–हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बुधवार को इस ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.5 किलो हेरोइन और सात अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। लगातार निगरानी और सटीक कार्रवाई के बाद इन तस्करों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क पंजाब के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी सक्रिय था और इसके तार अंतरराष्ट्रीय नशा-हथियार तस्करी गिरोहों से जुड़े हो सकते हैं।

Advertisement

पंजाब लंबे समय से पाकिस्तान सीमा के जरिए होने वाली ड्रग्स तस्करी की मार झेल रहा है। सीमा पार से ड्रोन और अन्य माध्यमों से हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। नशा कारोबार न केवल युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए खतरा है, बल्कि हथियारों के जरिए प्रदेश की कानून–व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बनता जा रहा है।

की जाएगी कड़ी कार्रवाई : डीजीपी

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने इस सफलता को नशा और अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही मुहिम में एक अहम कदम बताया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स हेंडल पर यह खुलासा करते हुए कहा कि ड्रग माफिया और हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि प्रदेश को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके। बताते हैं कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क के अन्य सदस्य कहां छिपे हैं और इसके विदेशी कनेक्शन किस हद तक फैले हुए हैं। जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJalandhar policePunjab drug smugglingpunjab newsPunjab Policeजालंधर पुलिसपंजाब नशा तस्करीपंजाब पुलिसपंजाब समाचारहिंदी समाचार