मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News: जगजीत सिंह डल्लेवाल को मिली अस्पताल से छुट्टी, महापंचायत में होंगे शामिल

Punjab News: किसान आंदोलन को पूरे देश में ले जाया जाएगा
जगजीत सिंह डल्लेवाल।
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 3 अप्रैल

Punjab News: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज पटियाला के अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वह अब अपने गांव डल्लेवाल लौटकर किसान महापंचायत में शामिल होंगे। डल्लेवाल ने स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन को पूरे देश में ले जाया जाएगा और पंजाब सरकार के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने उनके आंदोलन की पीठ में छुरा घोंपा है।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के पानी बचाने की लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास किया गया है और यदि चोरी हुई किसानों की ट्रॉलियों व सामान की तलाश करने वालों को परेशान किया गया, तो किसान कड़ा एक्शन लेंगे।

इस संबंध में किसान नेता अभिमन्यु सिंह कोहाड़ ने बताया कि किसान आंदोलन को तेज करने के लिए अप्रैल से मई तक डल्लेवाल के कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल तैयार किया गया है। ये कार्यक्रम पंजाब और हरियाणा में आयोजित होंगे, जिनमें डल्लेवाल हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी सहित 13 मांगों को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर थे, जो अब 129वें दिन में प्रवेश कर चुका था। उन्होंने साफ किया कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
farmers' protestHindi NewsJagjit Singh Dallewalpunjab newsकिसान विरोध प्रदर्शनजगजीत सिंह डल्लेवालपंजाब समाचारहिंदी समाचार
Show comments