Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab News: जालंधर-अमृतसर हाईवे पर भीषण हादसा: दो महिलाओं सहित तीन की मौत, 15 घायल

फगवाड़ा, 28 जून (ट्रिन्यू) Punjab News: शनिवार सुबह जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर कपूरथला जिले के गुडाना ब्रिज के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14–15 अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फगवाड़ा, 28 जून (ट्रिन्यू)

Punjab News: शनिवार सुबह जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर कपूरथला जिले के गुडाना ब्रिज के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14–15 अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक मारुति अर्टिगा (HR-67-E-8027) और एक अन्य चार पहिया वाहन (PB-07-CJ-1390) के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

Advertisement

हादसा शनिवार तड़के करीब 5:00 बजे हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करनाल निवासी भामा अर्टिगा कार चला रहा था। कार की दूसरी गाड़ी से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहन पलट गए। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अर्टिगा कार ब्रिज से नीचे जा गिरी।

राहगीर की सूचना पर पहुंची रोड सेफ्टी टीम

एक राहगीर ने तुरंत आपात सेवाओं को सूचना दी, जिसके बाद रोड सेफ्टी फोर्स की टीम जिसमें ASI कुलदीप सिंह, कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल जगतार सिंह शामिल थे दियालपुर-ब्यास रूट संख्या 52902 से मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

घायलों को अस्पताल में भर्ती, तीन की मौके पर मौत

दुर्घटना में घायल सभी लोगों को नजदीकी ब्यास अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो महिलाओं सहित तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

जांच जारी, ओवरस्पीडिंग और धुंध बनी कारण

धिलवां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलविंदरबीर सिंह ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच ASI मूर्ता सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, हादसे के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन ओवरस्पीडिंग और सुबह के समय कम दृश्यता (लो विज़िबिलिटी) को संभावित कारण माना जा रहा है।

Advertisement
×