Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab News: धार्मिक मर्यादा उल्लंघन मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए मंत्री बैंस, मिली ये धार्मिक सजा

Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस श्री अकाल तख्त साहिब में पंज सिंह साहिबानों के समक्ष पेश हुए और श्री अकाल तख्त साहिब से माफ़ी मांगी। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री अकाल तख्त साहिब सामने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए बैंस। ट्रिब्यून
Advertisement

Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस श्री अकाल तख्त साहिब में पंज सिंह साहिबानों के समक्ष पेश हुए और श्री अकाल तख्त साहिब से माफ़ी मांगी। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री अकाल तख्त साहिब सामने उस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति स्वीकार की और इस गलती के लिए क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि मैं उस धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद था, लेकिन एक विनम्र सिख होने के नाते, अनजाने में हुई इस गलती के लिए मैं पंथ और श्री अकाल तख्त साहिब से क्षमा मांगता हूं।

पंज सिंह साहिबानों में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह धनौला, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह और ज्ञानी केवल सिंह तथा श्री अकाल तख्त साहिब के ग्रंथी ज्ञानी मंगल सिंह शामिल थे। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में उनके समक्ष उपस्थित हुए और हाथ जोड़कर बैठे ।

Advertisement

जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने पांचों सिंह साहिबानों की सहमति से धार्मिक सजा की घोषणा की। उन्होंने हरजोत सिंह बैंस को धार्मिक सजा सुनाते हुए घोषणा की कि वे श्री अकाल तख्त साहिब से गुरुद्वारा गुरु के महल जन्म स्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी तक पैदल चलकर माथा टेकेंगे और आने वाले समय में सरकार की ओर से यहां के रास्ते को साफ़-सुथरा बनाने और स्वच्छता सुनिश्चित करने की अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे। वे गुरुद्वारा कोठा साहिब वाला और गुरुद्वारा बाबा बकाला साहिब जी तक भी 100 मीटर पैदल चलकर जाएंगे और सरकार की ओर से यहां के रास्तों की सफाई और मरम्मत की अपनी ज़िम्मेदारी भी निभाएंगे।

इसके बाद वे दिल्ली स्थित गुरुद्वारा सीसगंज साहिब जाकर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई दयाला जी, भाई सती दास जी और भाई मतिदास जी की शहादत को नमन करेंगे और उनकी शहादत के इतिहास से परिचित होंगे। इसके बाद वे श्री आनंदपुर साहिब स्थित गुरुद्वारा सीसगंज साहिब जाकर दो दिनों तक चरण-झाड़ू की धार्मिक सेवा करेंगे। जिसको कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंजूर किया है।

Advertisement
×