मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News: पंजाब में बंबीहा गैंग के चार शूटर हथियारों सहित गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब पुलिस ने कुख्यात दविंदर बंबीहा गैंग को बड़ा झटका देते हुए उसके चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह हाल ही में पंजाब में बड़ी डकैती की योजना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपियों...
Advertisement

Punjab News: पंजाब पुलिस ने कुख्यात दविंदर बंबीहा गैंग को बड़ा झटका देते हुए उसके चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह हाल ही में पंजाब में बड़ी डकैती की योजना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्ती, गुरप्रीत उर्फ गुरी, सरम सिंह उर्फ रिंकू और दीपक सिंह के रूप में हुई है। बरनाला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, लेकिन पुलिस ने बिना किसी हताहत के उन्हें हथियारों और वाहन सहित दबोच लिया।

यहां बता दें कि सतनाम सिंह उर्फ सत्ती आदतन अपराधी की कैटेगरी में है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत 22 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं सरम सिंह और दीपक सिंह दोनों नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े रहे हैं और गैंग को आर्थिक मदद पहुंचाते थे। गुरप्रीत उर्फ गुरी इस गिरोह में सक्रिय शूटर की भूमिका निभाता था। पुलिस ने एक जिगाना पिस्तौल, तीन देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Advertisement

डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, पंजाब पुलिस लगातार गैंगस्टर-ड्रग माफिया-आतंकी गठजोड़ पर शिकंजा कस रही है। बंबीहा गैंग न केवल सुपारी किलिंग और रंगदारी में शामिल रहा है, बल्कि नशे के व्यापार के जरिए हथियारों की सप्लाई और गैंग को फंडिंग भी करता रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इससे गैंग के नेटवर्क, सप्लाई चैन और विदेशों में बैठे सरगनाओं तक पहुंचने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Bambiha gangHindi Newspunjab newsPunjab PolicePunjab terror moduleपंजाब आतंकी मॉड्यूलपंजाब पुलिसपंजाब समाचारबंबीहा गैंगहिंदी समाचार