Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab News: पटियाला के सनौर में नशेड़ी युवक ने घर में लगाई आग, पैसे न मिलने पर आया गुस्सा

Punjab News: आग की लपटें उठती देख आस-पड़ोस के लोग दहशत में आ गए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घर में लगी आग से दहशत। वीडियोग्रैब
Advertisement

Punjab News:  पटियाला जिले के सनौर गांव में बुधवार देर रात एक नशे के आदी युवक ने कथित रूप से अपने ही घर में आग लगा दी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

आरोपी की पहचान बलबीर के रूप में हुई है, जो लंबे समय से नशे की लत से जूझ रहा है और पहले भी मोहल्ले में कई बार विवादों की वजह बन चुका है।

Advertisement

परिवार से पैसों को लेकर हुआ विवाद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार रात बलबीर का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसने परिवार से पैसे मांगे, लेकिन जब इनकार मिला, तो वह गुस्से में आपा खो बैठा। गुस्से में आकर बलबीर ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया और कथित तौर पर घर को आग के हवाले कर दिया।

समय रहते आग पर पाया गया काबू

आग की लपटें उठती देख आस-पड़ोस के लोग दहशत में आ गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे आग पड़ोसी घरों तक नहीं फैल सकी।

पड़ोसियों ने पहले भी जताई थी चिंता

स्थानीय लोगों के अनुसार, बलबीर की गतिविधियां पहले से ही चिंताजनक थीं। वे कई बार परिवार और प्रशासन को उसके नशे की लत और हिंसक व्यवहार के बारे में सूचित कर चुके थे, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

घटना के बाद गांव के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि नशे के आदी और असामाजिक व्यवहार करने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बलबीर की मानसिक स्थिति तथा नशे की आदत को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisement
×