मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: कपूरथला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार गिरोह का पर्दाफाश

जगा फुकीवाल गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, चार देशी पिस्तौल बरामद
फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @DGPPunjabPolice
Advertisement

Punjab News:  संगठित अपराध और अवैध हथियारों के नेटवर्क पर करारा प्रहार करते हुए कपूरथला पुलिस ने जगा फुकीवाल उगाही गिरोह के सक्रिय सदस्य अमनदीप उर्फ अमन निवासी ताशपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार देशी पिस्तौल बरामद की हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि अमनदीप इलाके में सक्रिय गिरोहों को फायरिंग और उगाही की वारदातों के लिए हथियार उपलब्ध कराता था। इस कार्रवाई में अब तक कुल 9 देशी पिस्तौल बरामद की जा चुकी हैं। जांच के दौरान अमनदीप ने खुलासा किया कि उसने दो पिस्तौल अपने साथी लवप्रीत उर्फ बाबा को दी थीं। पुलिस ने उसे भी दबोच लिया।

Advertisement

उसकी तलाशी के दौरान एक .32 बोर और एक .315 बोर की देशी पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई का नेटवर्क चला रहे थे, जिससे स्थानीय गैंगस्टर वारदातों को अंजाम देते थे।

घर में गाड़े मिले तीन और पिस्तौल

पुलिस ने अमनदीप से कड़ी पूछताछ के बाद उसके घर से तीन और देशी पिस्तौल बरामद कीं, जिन्हें आरोपी ने जमीन में गाड़ रखा था। बरामद सभी हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका इस्तेमाल किन वारदातों में हुआ है।

नेटवर्क की कड़ियां तलाशने में जुटी पुलिस

इस मामले में थाना सदर कपूरथला में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस करने में जुटी है ताकि अवैध हथियार आपूर्ति श्रृंखला को पूरी तरह तोड़ा जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पंजाब पुलिस का फोकस न सिर्फ अपराधियों को पकड़ने पर है बल्कि उन सप्लाई चेन को खत्म करने पर भी है जो प्रदेश में हथियारों की अवैध आमद बढ़ा रही हैं।

अभियान जारी रहेगाः डीजीपी

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राज्य में संगठित अपराध, उगाही और अवैध हथियारों के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। पुलिस की यह कार्रवाई उस दिशा में एक अहम कदम है जिससे पंजाब में कानून व्यवस्था को मजबूत और नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKapurthala Policepunjab newsPunjab Policepunjab weapons recoveredकपूरथला पुलिसपंजाब पुलिसपंजाब समाचारपंजाब हथियार बरामदहिंदी समाचार
Show comments