Punjab: होशियारपुर में युवक ने किया मौसी की बेटी से दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया
Punjab News: पंजाब के होशियारपुर के चब्बेवाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव बोहन में एक युवक पर मौसी की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगे हैं। यह आरोपी 17 साल की लडक़ी ने लगाया है।
पीडि़ता ने बताया कि उसकी मौसी का बेटा उसके घर आया था। रात को जब वह सो रही थी, तो उसके भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया।
लडक़ी ने बताया कि उसके भाई ने उससे कहा कि अगर उसने इस बारे में अपने परिवार को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। लडक़ी ने तीन दिन तक अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया, लेकिन जब लडक़ी बीमार हुई तो बड़ी बहन ने उससे पूछा तो उसने पूरा सच बता दिया।
पीडि़ता की मां ने बताया कि उसकी बहन का बेटा उनके घर रहने आया था, लेकिन उसने उसकी 17 साल की बेटी के साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया।
लडक़ी की मां ने बताया कि एक महीना बीत जाने के बाद भी जब उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई, तब भी आरोपी लडक़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इस बारे में जब थाना चब्बेवाल के एसएचओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है, जिसमें एक लडक़ी ने अपने भाई पर रेप का आरोप लगाया है। चब्बेवाल थाने के एसएचओ ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है और जांच चल रही है।
