Punjab-Haryana AQI : दिवाली के बाद हरियाणा-पंजाब हुए बेहाल, स्मॉग की चादर में लिपटे खेत-खलिहान
हरियाणा, पंजाब के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता हुई खराब
Punjab-Haryana AQI : हरियाणा में मंगलवार को वायु गुणवत्ता खराब हो गई। गुरुग्राम सहित कई क्षेत्रों में गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गया। वहीं पड़ोसी पंजाब के अधिकांश हिस्सों में यह "खराब" श्रेणी में रहा।
प्रतिदिन शाम 4 बजे जारी होने वाले 24 घंटे के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार, जींद में एक्यूआई 421 और रेवाड़ी के धारूहेड़ा में 412 (दोनों ही गंभीर श्रेणी में) दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 से 450 के 'गंभीर' और 450 से अधिक 'बेहद गंभीर' माना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, नारनौल में एक्यूआई 390, रोहतक में 376, गुरुग्राम में 370, बहादुरगढ़ में 368, सिरसा में 353, मानेसर में 320 दर्ज किया गया, जबकि चरखी दादरी में एक्यूआई 353 दर्ज किया गया। हरियाणा के कई अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता खराब रही। फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 268, अंबाला में 234, बल्लभगढ़ में 297, फतेहाबाद में 266, कैथल में 273, करनाल में 266, कुरुक्षेत्र में 230, पानीपत में 216, सोनीपत में 287 दर्ज किया गया।
वहीं यमुनानगर में यह 287 रहा। पंजाब में, 24 घंटे के औसत एक्यूआई के अनुसार, अमृतसर में यह 224, जालंधर में 247, लुधियाना में 271 और पटियाला में 206 दर्ज किया गया। दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में एक्यूआई 147 (मध्यम) दर्ज किया गया।