Punjab flood: बाढ़ से पंजाब में 13,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, हर तरफ दिख रहा तबाही मंजर
पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय टीम के सदस्यों के साथ बैठक में यह आंकड़े साझा करते हुए राज्य के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की।
केंद्रीय टीम को बताया गया कि किसानों के पशुधन का भी काफी नुकसान हुआ है। लगभग एक दर्जन जिलों की सड़कें, पुल, बिजली ट्रांसफार्मर, स्कूल, स्वास्थ्य संस्थान और कई अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान गुरदासपुर और अमृतसर में हुआ है।
अधिकारियों ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के मुआवजा नियमों में संशोधन की मांग भी की, ताकि पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल क्षति के लिए 6800 रुपये प्रति एकड़ के बजाय 50 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जाने चाहिए। जनहानि के लिए 4 लाख रुपये के बजाय 8 लाख रुपये दिए जाने चाहिए।
इसके अलावा, विकलांगता के लिए 1.5 लाख रुपये और दुधारू पशु की मौत पर 75 हजार रुपये दिए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की छतें गिर गई हैं, उनके मुआवजे में भी वृद्धि की जानी चाहिए। हालांकि, पंजाब सरकार के विभिन्न विभाग बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं और अंतिम रिपोर्ट बाढ़ खत्म होने के बाद ही तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि केंद्रीय अधिकारियों की एक टीम 4 सितंबर को पंजाब पहुंची थी और उसने दो दिनों तक विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया।
सदमे से किसान की मौत
संगरूर (निस) : घग्गर नदी के किनारे बसे शुतराणा गांव के एक किसान मोहन लाल (45) की अचानक सदमे से मौत हो गई। परिजन ने बताया कि शनिवार सुबह मोहन लाल ने जब घग्गर में पानी बढ़ने के कारण नदी का किनारा कटा हुआ देखा तो वह दहल गये और उनकी मौत हो गई। उनके रिश्तेदार रणजीत सिंह और राजू राम ने बताया कि मोहन लाल ने घग्गर के किनारे सात-आठ एकड़ जमीन पट्टे पर लेकर धान की फसल लगाई थी। पिछले कई दिनों से वह रात भर जागकर रखवाली कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।
एम्बुलेंस खाई में गिरने से 3 की मौत
धर्मशाला (निस) : कांगड़ा जिले के जसूर से मरीज और उसके परिजनों को लेकर लुधियाना जा रही एक निजी एम्बुलेंस शनिवार तड़के ऊना जिले के गगरेट से आगे मंघुवाल के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बारिश के कारण सड़क का किनारा धंस गया था और चालक ने एम्बुलेंस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। मृतकों की पहचान संजीव कुमार, ओंकार चंद और रमेश चंद के रूप में हुई, जो कांगड़ा के पठियार गांव के निवासी थे। घायल रेणु बाला और एम्बुलेंस चालक बॉबी काे होशियारपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।