Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab floods: पीएम मोदी के दौरे से पहले AAP ने 20 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की

Punjab floods: कल राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे पीएम मोदी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जालंधर में लगातार बारिश के कारण जलमग्न घरों का दृश्य। एएनआई फाइल फोटो
Advertisement

Punjab floods: पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि राज्य के दौरे के समय वह बाढ़ग्रस्त पंजाब के लिए कम से कम 20 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करें। प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए नौ सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे।

अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हालांकि प्रधानमंत्री ने बाढ़ग्रस्त पंजाब के लिए अभी तक एक शब्द भी नहीं कहा है लेकिन वह हमारे प्रधानमंत्री हैं और मैं उनका हाथ जोड़कर उनका स्वागत करता हूं। मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि वह अपने इस दौरे में पंजाब के साथ खड़े नजर आएंगे।"

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में राज्य के कोष के 60,000 करोड़ रुपये मांगे जाने का जिक्र करते हुए अरोड़ा ने कहा कि यह पंजाब का अधिकार है और इसे जारी किया जाना चाहिए। मान ने कुछ दिन पहले राज्य के 60,000 करोड़ रुपये जारी करने के लिए मोदी को पत्र लिखते हुए दावा किया था कि यह धनराशि भारत सरकार के पास अटकी हुई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि पंजाब दशकों में सबसे खराब बाढ़ आपदाओं में से एक से जूझ रहा है। अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा बाढ़ की स्थिति 1988 की बाढ़ से भी बदतर है। उन्होंने कहा, "केंद्र को पंजाब के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।"

उन्होंने कहा कि बाढ़ से 4.50 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र की फसलें नष्ट हो गई हैं, तथा पशुधन और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अरोड़ा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित खेतों में गाद जमा होने के कारण किसानों के लिए अगली फसल उगाना चुनौती भरा काम होगा।

उन्होंने कहा, "हम प्रधानमंत्री के आगमन का स्वागत करते हैं लेकिन उनको संकट की इस घड़ी में राज्य के लिए 60,000 करोड़ रुपये जारी करने और 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की भी घोषणा करनी चाहिए।"

पंजाब इस समय दशकों में अपनी सबसे भीषण बाढ़ आपदाओं में से एक का सामना कर रहा है। यह बाढ़ सतलुज, व्यास और रावी नदियों के उफान के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण मौसमी नालों में आई बाढ़ का परिणाम है। इसके अलावा, पंजाब में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जिससे निवासियों के समक्ष चुनौतियां और भी बढ़ गई हैं।

पंजाब में 780 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य अवसंरचना को नुकसान

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने सोमवार को केंद्र सरकार से राहत पैकेज की घोषणा करने का अनुरोध किया और कहा कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बाढ़ के कारण राज्य की स्वास्थ्य अवसंरचना को करीब 780 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से फसलों, घरों और अन्य बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "हमारी 130 करोड़ रुपये की मशीनें और दवाइयां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हमारे 1,280 औषधालयों और स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों को भारी नुकसान पहुंचा है। कुल 101 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त हुए हैं।" उन्होंने कहा, "प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अस्पताल के बुनियादी ढांचे और 780 करोड़ रुपये मूल्य की चिकित्सा सामग्री को नुकसान पहुंचा है।"

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 31 उप-मंडलीय अस्पताल भी प्रभावित हुए हैं। सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कई गैर सरकारी संगठनों की सहायता से राज्य के बाढ़ प्रभावित गांवों में चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को पत्र लिखकर स्वास्थ्य ढांचे को हुए नुकसान का ब्यौरा दिया है।

सिंह ने अपने सहकर्मी अमन अरोड़ा की उस अपील को दोहराया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मंगलवार को अपने दौरे पर रहते हुए बाढ़ग्रस्त राज्य के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करने की अपील की थी।

Advertisement
×